Hip-Hop Songs |
Hip-Hop Songs |
10.) Mirage
- Dino James
Dino James एक Independent Rapper हैं जिनके हर गाने के पीछे एक महत्वपूर्ण और गहरा संदेश होता है। Dino अपने Rap मैं बहुत अच्छी StoryTelling करते हैं।"Mirage" का मतलब होता है - एक ऐसी चीज जो हमें दूर से आकर्षित करती है लेकिन जब हम उस चीज को पाने के लिए उसके करीब जाते हैं तो पता चलता है कि वहां ऐसी कोई भी चीज नहीं है या वह चीज अभी बहुत दूर है । Dino James ने इसमें बताया कि कैसे एक इंसान जब छोटा होता है तो वह छोटी-छोटी चीजों में ही खुश हो जाता है लेकिन जब वह बड़ा हो जाता है तब उसके पास वह सब कुछ होता है जिसे वह पाना चाहता है फिर भी हमेशा दुखी रहता है और भागता रहता है ।
9.) BABA YAGA
- KARMA X RAFTAAR on the beat
इस rap की beats 'Raftaar' ने produce की है और इस rap को 'Karma' ने लिखा व गाया है। karma एक underrated rapper है जो कि अपने Flow, References और Punchlines के लिए जाने जाते हैं। इस song मे karma अपने आप को baba Yaga कहते है और खुद को John Wick से compare करते है। अगर आपने अभी तक Karma का कोई भी Rap Song नहीं सुना तो जल्दी से सुने और मुझे उम्मीद है कि आप इसे Loop पर सुनने को मजबूर हो जाएंगे । जब भी Desi Hip Hop को याद किया जाएगा तब KARMA का नाम जरूर लिया जाएगा।
8.) VYANJAN
- KR$NA
यह रेप दिल्ली के मशहूर रैपर Krisna ने लिखा व गाया है |जैसा कि इस गाने का शीर्षक है, कृष्णा ने इस रेप में हिंदी व्यंजन से शुरू होने वाले अक्षरों पर रेप गाया है । इस रेप से हमें पता चला चलता है कि कृष्णा कितने बड़े Lyrical Genious हैं । Krisna हिंदी के साथ इंग्लिश में भी रेप करते हैं और दोनों भाषाओं में उनकी सामान पकड़ है । कृष्णा इस Rap Game मैं काफी पुराने खिलाड़ी हैं । मैं आपको Recommend करूंगा कि आप Krisna के दूसरे गाने भी सुने।
7.) NY se Mumbai
6.) SRINI BANA EPR
- EPR IYER
इस रेप के Hook में EPR ने अपनी Hip Hop की Journey के बारे में बताया है कि कैसे वह Emcee से Poet और फिर Rapper बने । EPR एक ऐसे Rapper हैं जो हमेशा Real Issues पर रेप करते हैं और अपने रेप के Through समाज में एक बदलाव लाना चाहते हैं । इस रेप की Beats मुंबई वीटी Broadcast ने बनाई है जो आपको यह रेप सॉन्ग Loop पर सुनने के लिए मजबूर कर देगा। इस रेप में EPR ने हिप हॉप के बहुत सारे Legendry Artist का नाम लिया है जैसे - 'Christopher Wallace'(Biggie),'Twista','Busta Rhymes','Dr. Dre','Kanye West','Rakim','Tupac Shakur','KRS-One'आदि ।
Also Read :- Top 10 Richest Rapper Of India 2020
5.) AAFAT
4.) KOHINOOR
- Divine
यह rap music divine की album 'kohinoor' का Title Song है। इस Rap से हमे Old School Hip-Hop वाली Vibe आती हैं। इसमें उन्होने अपने दोस्तों के बारे मे बताया है और साथ ही बताया की इस मुकाम तक पहुँचने के लिए उन्होने कितने Hustle किए हैं।Divine बहोत Famous Hip-Hop Artist है और देसी हिप हॉप मैं इनका बहुत बड़ा योगदान है । अगर आप हिप हॉप सुनना पसंद करते हो तो आपने के गाने तो जरूर सुने होंगे । वैसे तो Divine के और भी गाने इस List मैं Deserve करते हैं जैसे Teesri Manzil, Kaam 25, Junoon, Jungli Sher, One Side, Farak आदि, इसलिए आप इन गानों को भी सुने ।
3.) Firse Machayenge
- EMIWAY BANTAI
Emiway Bantai एक Independent Rapper है जिन्होंने अपने गानों से देसी हिप हॉप में धूम मचा रखी है । एमीवे के रेप करने के अंदाज ने लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है । एमीवे पहले ऐसे इंडियन रैपर है जिनके यूट्यूब पर 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं । मचाएंगे की Success के बाद एमीवे ने फिरसे मचाएंगे सॉन्ग बनाया |जिसने हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर दिया । इस गाने के यूट्यूब पर 200 मिलियन से ज्यादा Views हैं । इसलिए इस गाने को तीसरे पायदान पर रखा है|
2.) Mantoiyat
- Raftaar X Nawazuddin Siddiqui
- यह गाना दूसरे नंबर पर इसलिए Deserve करता है क्योंकि रफ्तार ने अपने रेप के माध्यम से समाज की कई सारी सच्चाई के ऊपर प्रकाश डाला है। यह रेप महान लेखक "Saadat Hasan Manto" के विचारों को बया करता है ।जिन्होंने हमेशा अपनी कहानियों के द्वारा समाज को आईना दिखाया है । Raftaar ने इसमें जात पात, दहेज प्रथा महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर बात की है ।
1.) Mere Gully Mein
- DIVINE feat. Naezy
- इस रेप को नंबर 1 स्थान पर इसलिए रखा है क्योंकि इस रेप सॉन्ग के बाद ही इंडिया में हिप हॉप और Underground Hip Hop को लोगों ने जाना । इस Rap Music को इंडिया के टॉप Underground Rappers Divine और Naezy ने गाया है । Divine और Naezy मुंबई के Slum Areas और वहां की गलियों मैं रहते हैं। इस Rap में भी इन्होंने अपने गली के बारे में बात की है । इस रेप के रिलीज होने के बाद यह Youtube पर बहुत तेजी से वायरल हुआ और जब Gully Boy मूवी बनी तो उसमें भी इस रेप को लिया गया । इस गाने ने देसी हिप हॉप को दुनिया भर में पहचान दिलाई।
आपके हिसाब से वह कौन सा रेप सॉन्ग है जो इस लिस्ट में आना चाहिए था और कौन सा रेप सॉन्ग नंबर 1 के स्थान पर होना चाहिए, मुझे कमेंट करके बताएं ।
अगर आपको मेरा यह आर्टिकल 'Top 10 Hindi hip hop songs' पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपके मन में कोई Doubt या सुझाव हो तो बिना किसी झिझक के मुझे कमेंट करके बताएं ।
Very Informative content
जवाब देंहटाएंThank u
हटाएं